Rajasthan Local Body Election: निकाय चुनाव में तीसरे नंबर पर खिसकी BJP | वनइंडिया हिंदी

2020-12-14 50

After a relatively poor showing in the recently concluded panchayat and zila parishad polls, the ruling Congress roared back when results of elections to 50 municipal bodies were announced on Sunday. While Congress won 619 of the 1,775 wards in 12 districts, Independents came second winning 595 wards, while rivals BJP had to settle for third winning 549 wards.

राजस्थान के पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने सूबे के नगर परिषद और नगरपालिका की चुनाव में जबरदस्त वापसी की है जबकि बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. शहरी निकायों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा वार्डों में जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे हैं जबकि बीजेपी नंबर एक से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. शहरी इलाका बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है, इसके बाद भी पार्टी शहरी चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इस तरह से बीजेपी ने अपने कब्जे वाली तीस निकायों में बहुमत गवां दिया है.

#RajasthanLocalBodyElection #Congress #BJP #OneindiaHindi

Videos similaires